क्या रणवीर दीपिका के बीच आ गई हैं दूरियां? क्या 1 और बॉलीवुड तलाक होने जा रहा हैं ?

Deepika Padukone news दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (रणवीर दीपिका) को लेकर सोशल मीडिया पर तलाक की गपशप छाई हुई है। FICCI फ्रेम्स फास्ट ट्रैक 2022 के कार्यक्रम में रणवीर सिंह ने दीपिका संग अपने प्यार और रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों को साथ में 10 साल हो चुके हैं। दोनों ने एक दूसरे को साल 2010 में डेट करना शुरू किया था और अब 2022 में रणवीर दीपिका के रिश्ते को दस साल हो गए हैं।

Deepika Ranveer Married Life: पिछले कुछ दिनों एक वायरल ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादीशुदा जिंदगी में खटास को लेकर खबरें फैली हुई हैं. जानें पूरा मामला..

ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने 27 सितंबर को ट्विटर पर लिखा था कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसी बीच दीपिका की तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर भी आई। जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि इस कपल के रिश्ते में खटास आ गई है।

क्यों उड़ रही है रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के अलग होने की अफवाह?
तलाक हुआ रणवीर दीपिका में रणवीर का ये वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो रहा है, रणवीर से दीपिका संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने कहा,”टचवुड ! हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की । इसलिए 2022 मुझे और दीपिका के दस साल हो गए हैं।”

एक किसिंग सीन ले आया था रणवीर दीपिका को करीब, 6 साल के रिलेशनशिप के बाद की थी शादी

एक इंटरव्यू में फिल्म के क्रू मेंबर ने बताया था, ‘2012 में संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के सेट पर अंग लगा दे गाना फिल्माया जाना था। दोनों को गाने के अंत में इस एक किसिंग सीन फिल्माना था। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद एक-दूसरे को किस करते रहे। उस रात सेट पर 50 लोग मौजूद होंगे और यह देखकर सब सन्न रह गए। इस किस के बाद ही कंफर्म हो गया कि दोनों प्यार में हैं।’

रणवीर के बयान ने अटकलों पर लगाया विराम

रणवीर का ये वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो रहा है, रणवीर से दीपिका संग उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने कहा,”टचवुड ! हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की । इसलिए 2022 मुझे और दीपिका के दस साल हो गए हैं।” 

क्या रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के बीच आ गई हैं दूरियां? क्या एक और बॉलीवुड तलाक होने जा रहा हैं ?

दीपिका मेरी लाइफ में है

काम को लेकर सवाल किए जाने पर रणवीर ने बताया कि वो दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो दीपिका की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं। एक्टर ने कहा कि उन्होंने दीपिका से बहुत कुछ सीखा है, चाहे वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि दीपिका का उनकी लाइफ में होना सबसे अच्छी बात है। वो इस बात के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो और दीपिका जल्द ही एक फिल्म में साथ में दिखने वाले हैं।

दीपिका को बताया था अपनी कामयाबी का सीक्रेट

रणवीर आगे कहते हैं, ‘सभी के लिए एक अच्छा सरप्राइज है. आप लोग बहुत जल्द हमें साथ देखेंगे. वह मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीजों में से एक है और मैं अपने जीवन में उनके लिए बहुत आभारी हूं’. इससे पहले कपल का एक क्यूट वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रणवीर अपनी सफलता का श्रेय दीपिका को देते नजर आए थे.

बताते चलें कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी नवंबर 2018 में हुई थी. इससे पहले दोनों लगभग 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां दीपिका ‘पठान’ और फाइटर’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वहीं रणवीर ‘सर्कस’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में दिखेंगे.

FAQ About Ranveer and Deepika

क्या रणवीर दीपिका में तलाक होने जा रहा हैं ?

बिलकुल नहीं ! उनके बीच खटास की खबरों को रणवीर ने बकवास बताया हैं !

रणवीर दीपिका में अनबन की अफवाह कैसे फैली ?

ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने 27 सितंबर को ट्विटर पर लिखा था कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़ें :- बेस्ट माफ़ी कोट्स, I am Sorry Quotes

इस खबर पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे !

Leave a Comment