शायरी और स्टेटस
Love Shayri in Hindi For Husband, Wife, BF and GF
दोस्तों, मुहब्बत एक प्यार भरा अहसास होता हैं, जो हमें किसी न किसी से एक दिन जरुर होता हैं । लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं की हम अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं या हमारे पास शब्दों की कमी पड़ जाती हैं और हर कोई प्यार का इजहार कुछ नए तरीके से करना चाहता हैं। प्यार भरी शायरी, रोमांटिक शायरी, बीवी के लिए शायरी, पति के लिए शायरी, देसी प्यार भरी शायरी, Sort Shayri, 1 line Shayri, 2 line Shayri, Shayri for Husband in Hindi, Shari for Wife, Shayri for GF, Shayri for BF, Mohhabat Shayri, Romantic Shayri in Hindi, Pyarbhari Shayri in Hindi, Love Shayri in Hindi Search कर रहें तो इस पोस्ट में आपकी तलाश पूरी हो जायेगीं। Love Shayri in Hindi For Husband, Wife, BF and GF share it with your loved ones.
Last updated on June 25th, 2022 at 11:18 pm
दोस्तों, मुहब्बत एक प्यार भरा अहसास होता हैं, जो हमें किसी न किसी से एक दिन जरुर होता हैं । लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं की हम अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं या हमारे पास शब्दों की कमी पड़ जाती हैं और हर कोई प्यार का इजहार कुछ नए तरीके से करना चाहता हैं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं प्यार भरी शायरी इन हिंदी। जिससे आप अपने प्यार का इजहार कर उन्हें special फील करा सकते है। अगर आप भी प्यार भरी शायरी, लव शायरी, रोमांटिक शायरी, बीवी के लिए शायरी, पति के लिए शायरी, देसी प्यार भरी शायरी, Sort Shayri, 1 line Shayari, 2 line Shayari, Shayri for Husband in Hindi, Shayari for Wife, Shayri for GF, Shayri for BF, Mohhabat Shayari, Romantic Shayri in Hindi, Pyar bhari Shayri in Hindi, Love Shayari in Hindi Search कर रहें तो इस पोस्ट में आपकी तलाश पूरी हो जायेगीं। Love Shayri in Hindi For Husband, Wife, BF and GF share it with your loved ones.
Romantic Shayri in Hindi रोमांटिक शायरी
ख्वाहिश तो यही है कि तेरी बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार इतना करें कि इतिहास बन जाये,
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर
दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा,
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
रुठना खफा रहना ये वफ़ा नहीं होता ,
चाहतों में लोगों से क्या खता नहीं होती,
सब को एक जैसा क्यों तुम समझने लगते हो,
क्योंके सारी दुनिया तो बेवफा नहीं होती,
हर किसी से यारी हर किसी से वादे,
प्यार करने वालों में ये अदा नहीं होती।
किसी को फूलों में ना बसाओ, फूलों में सिर्फ सपने बस्ते है, अगर बसाना है तो दिल में बसाओ, क्यूकि दिल में सिर्फ अपने बस्ते है।
अब तो मुझे तुझसे इश्क करने से भी डर लगता है, कहीं में तुझे खो न दूँ हर पल इसी बात का डर लगता है, सोचता हूँ मेरे दिल से तेरे ख्याल कहीं दूर न हो जाये, इसलिए अब तो रातों में सोने से भी डर लगता है।
बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस, पहले ना बरस के वो आ ना सके, फिर इतना बरस के वो जा ना सके।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
रोने की सज़ा है न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकलते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दोछुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
प्यारभरी शायरी Pyarbhari Shayri in Hindi
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए,
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रुठकर तो देखो,
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए।
उठाते है जब यह हाथ दुआ को, रब से तेरे लिए ही फरियाद करते है, तुम हमें भुला भी दो तो क्या, हम तो तुम्हे हर पल याद करते है।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
अगर यूँही ये दिल सताता रहेगा, तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा, मैं जाता हूँ दिल को तेरे पास छोड़े, ये मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा।
बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है, आप खुश रहें, मेरा क्या है, मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
आँखों मे आंसू हम अपने दिल मे बेबसी को बसाते हैं,
उनसे है प्यार ये हर पल उन्ही से छुपाते हैं,
करे भी तो कैसे ऐसे इज़हार -ए-मोहब्बत,
मुश्किल तो ये है की वो किसी और से इश्क़ फरमाते हैं।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यु तो सब कुछ हमारे पास है,
बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती।
One Liner Shayri For your Love 1 लाइन में शायरी
अजीब खेल है ये मोहब्बत का किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला।
सब कुछ खो दिया उसके प्यार में हमने, क्या ये ही चाहत की इन्तहा नहीं होती।
आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो, आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया कर
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये, लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
तुम्हारे साथ बिताये हुए हर वो पल ज़िन्दगी के ख्वाब पूरे हो जाने जैसे थे।
मजा आता है हमें आपको सताने में, मगर आप रुठकर मान जाया करो।
एक कहानी मेरी मोहब्बत की तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए।
2 Line Shayri in Hindi
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफा करे या ना करे, जिंदगी अब उसी के नाम है..!!
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की, “ मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता?
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है।
मोहब्बत में हर एक चीज मंजूर होनी चाहिए,
मोहब्बत थोड़ी या ज्यादा नहीं भरपूर होनी चाहिए।
तुम बस अपने हो इसलिए रूठ जाया करते हो,
वरना यह मोहब्बत हम सबके हक में अदा नहीं करते।
इम्तिहान बहुत है, हमारी बेइंतहा मोहब्बत में,
तुम अब मेरे इंतजार को, मुकम्मल-ए-अंजाम पहुंचा दो ना।
Desi Romatic Shayri in Hindi देसी रोमांटिक शायरी
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू। आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है, नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है, महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है।
आदत बदल दूँ कैसे तेरे इन्तजार की,
ये बात अब नहीं है मेरे इख्तियार की,
देखा भी नहीं तुझ को फिर भी याद करते हैं,
बस ऐसी ही खुशबू है दिल में तेरे प्यार की।
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
जो आसानी से मिले वो है धोखा, मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त, जो दिल से मिले वो है प्यार, और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे, वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे।
जब किसी को चाहो,
तो यह उम्मीद मत करो कि वह भी तुम्हें चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो,
कि उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आए।
Shayri for GirlFriend प्रेमिका के लिए शायरी
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर
भी लगता है जैसे तू हर
पल मेरे आसपास है।
जब जी चाहता है तेरे पास आ जाते हैं,
तू नही तो क्या हिवा तेरा एहसास लिए चले जाते हैं।
तुम से ही लड़ता हूँ और तुम
पर ही मरता हूँ, तुम ही ज़िन्दगी
हो हमारी क्यूंकि तुम्ही से
सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ।
आपकी ख़ुशी की खातिर किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं हम, आपके सिवा अब इस दिल में किसी और को नहीं रखना चाहते है हम।
काश कभी ऐसी भी ख़ूबसूरत रात हो
एक चाँद आसमान पे, और एक मेरे साथ हो
तुझे चाहते हैं बेंइंतहा, पर चाहना नही आता
ये कैसी मोहब्बत है, की हमें कहना नही आता
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी भी कम नहीं होगा,
वक्त के साथ ना हालात के साथ और ना ही उम्र के साथ।
अब इस दिल को आपके सिवा कोई और पसंद आएगा नहीं, अब आपका नशा इसके उपर से चाहकर भी उतरेगा नहीं।
तुमसे प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला,
पर हमेशा तुमसे ही रहेगा ये वादा है मेरा!
चाँद से प्यारी चांदनी चाँदनी से , प्यारी रात रात से प्यारी जिंदगी, जिंदगी से प्यारी आप हो।
आपसे मुझे एक बात का जिक्र करना हैं की मुझे इस जन्म के लिए नहीं, बल्कि अगले 7 जन्मो तक सिर्फ आपके ही साथ रहना है।
खुश तो बहुत हैं हम क्योंकि आपका साथ जो मिल गया हैं, मेरी इस जिंदगी को सुहाना बनाने के लिए आप सा हमसफ़र।
Biwi ke Liye Pyar Bhari Shayri पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई।
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा।
धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिकी मेरी तुमसे है,
बताये तो कैसे बताये तुम को,
मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं।
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
चाहत तेरी पहचान है मेरी,
मोहब्बत तेरी शान है मेरी,
होके जुदा तुझसे क्या रह पाउँगा,
तू तो जान हैं मेरी।
प्यार में सफ़र के कहाँ नक्शे मिलते हैं,
बस चलते रहो तो रास्ते मिलते हैं,
आपकी एक मुस्कान ने चैन चुरा लिया,
अब आँखों को रोज नये सपने मिलते हैं।
Shayri for Husband in Hindi पति के लिए शायरी हिंदी में
आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आने वाले ही थे,
कि आप फिर मुस्कुरा दिए।
जिंदगी यूँ हुई बस तन्हा,
काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चोंक जाते हैं,
उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
क्यूँ किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराए,
जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है।
आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई,
कि फिर ना दुनिया की ना ही,
अपनी खबर रही।
जिस्मानी इश्क नहीं इश्क-ए-रूहानी हूं मैं
तेरी जिंदगी की किताब में
चंद पन्नो की कहानी हूं मैं।
मैं मोहब्बत से तुझे पाना चाहती हूं,
अपनी जिद से नहीं,
पूरी उम्र तेरे साथ रहना चाहती हूं,
सिर्फ एक रात नहीं।
तुझसे बात करने के बाद ही,
सुकून की नींद आती है,
अब बता यह इश्क नहीं तो क्या है।
Shayri for BF प्रेमी के लिए शायरी
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है,
उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को,
अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है..!!
तुम्हारी मदहोश आँखों ने मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता तो,
यूं याद न करके सज़ा तो ना दीजिये..!!
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
Short Mohabbat wali shayari in Hindi ( Love Shayri in Hindi )
तुम्हारे संग मैंने मोहब्बत का जो दिया जलाया है,
उसे उम्र भर जलाए ही रखना।
कौन कहता है कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है,
अरे यारों कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
उसके रूठने की अदाएं भी क्या गजब की है,
बात बात पर ये कहना सोच लो फिर मैं बात नहीं करूंगी।
यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से।
तुझसे मोहब्बत है इसलिए तू सताती है,
अगर जीना छोड़ दिया तो किसे सताओगी।
उम्र की यह दूरियां तो रोज बढ़ती जाएंगी,
वक्त रहते ही मोहब्बत कर गुजरना चाहिए।
लाख सुना हो तुमने कि हम पत्थर दिल है सनम,
घड़ी भर को आगोश में आने दे पिघल जाएंगे।
इससे बढ़कर बहारों का सबूत क्या होगा,
मैंने देखा है अपने जख्मों का हरा होना।
इनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो तुमसे एकतरफा प्यार कर बैठे।
तुम पास नहीं हो तो क्या हुआ,
तुम्हारे होने का एहसास काफी है जिंदगी जीने के लिए।
कई मिन्नतो बाद उसका दीदार नसीब हुआ है,
उसके चेहरे से निगाहें हटाए तो कैसे हटाए।
दोस्तों, आशा करती हूँ आपको Love Shayri in Hindi For Husband, Wife, BF and GF share it with your loved ones. पसंद आई होगी। अपने प्यार को भेजें प्यार भरी शायरी, रोमांटिक शायरी, बीवी के लिए शायरी, पति के लिए शायरी, देसी प्यार भरी शायरी, Sort Shayri, 1 line Shayri, 2 line Shayri, Shayri for Husband in Hindi, Shari for Wife, Shayri for GF, Shayri for BF, Mohhabat Shayri, Romantic Shayri in Hindi, Pyarbhari Shayri in Hindi, Love Shayri in Hindi और उन्हें special फील कराये और आप उनसे कितना प्रेम करते है शायरी से जरिये उन्हें बताएं।
धन्यवाद