Connect with us

शायरी और स्टेटस

I Love You Shayari 300+ The Best 2 and 3 Line Romantic लव शायरी Shayari Collection | Express Your Love with Shayari

The Best 2 and 3 Line Romantic लव शायरी Shayari Collection | I Love You Shayari नीचे दी गयी I Love You Shayari को अपने प्रियजनों से शेयर करे

Shalini Chaurasia

Published

on

Love Shayari Desigyani

Last updated on August 29th, 2023 at 08:20 am

83 / 100

I Love You Shayari

I Love You Shayari आई लव यू शायरी | शायरी के साथ अपने प्यार का इज़हार कीजिये <3

I Love You Shayari प्यार एक खूबसूरत एहसास है। I Love You Shayari जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है! प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। 

नीचे दी गयी I Love You Shayari को अपने प्रियजनों से शेयर करे और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराये!      
  
Love You Shayri I Love You Shayari

I Love You Shayari

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं, अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं! बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल, अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं!!

Read Also—>  1 Line | 2 Line | Romantic Short True I Love You Quotes Collection for him and her

बारिश की हर बूँद कुछ मीठी याद दिलाती है, तेरे साथ ना होने पर भी साथ होने का एहसास दिलाती है! लाखो दूरियाँ सही पर तेरी नज़दीकियों का एहसास दिलाती है, भीग जाऊ उन सिमटी यादों में, के अब हर बूँद मुझे तेरी याद दिलाती है!!

वो ख़्वाब ही क्या जिसे पूरा ना कर सके, वो मंजिल ही क्या जिसे हासिल ना करे सके! वो बेगुनाही ही क्या जिसे साबित ना करे सके, और वो मोहब्बत ही क्या जिसके काबिल ना बन सके!!

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही, हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही! अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको, और फिर किसी को दिखाओगे नही!!

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है, शमां जिसको भी जलाती है, वो परवाने बन जाते है! कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती, किसी को खोकर भी, कुछ लोग दिवाने बन जाते है!!

50+ Emotional I Miss You Quotes About Missing The Ones You Love and care

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं, दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं! सोचतें हैं आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं!!

चलते चलते राह में उनसे पहली मुलाकात हुई, वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई! दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे अपने दिल की बात, पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई!!

जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ! लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊ!!

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको, कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको! आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा, तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको!!

https://desigyani.com/2021/12/i-hate-you-quotes-about-hating-someone-you-used-to-love-messages-girlfirend-boyfriend-quotes.html

अलफ़ाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता हैं, यहाँ पानी को भी प्यास लिखा जाता हैं! मेरे ज़ज़्बात से वाकिफ हैं मेरी कलम, मैं प्यार लिखू तो तेरा नाम लिखा जाता हैं!!    

Kabhi Hansa Deyi Ho Tum Shayri In Hindi I Love You Shayari Desigyani

कभी हँसा देती हो तुम,कभी रुला देती हो तुम, कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम! लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो, तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बढ़ा देती हो तुम!!

मेरी शायरी के हर अलफ़ाज़ में मैंने आपको सजाया, मेरी यादों के हर किस्से में मैंने आपको ही पाया! ख़ुशी हो या गम साथ, आपने हर पल निभाया रोशन हुयी ज़िन्दगी जब से सनम आपको बनाया!!

दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी, बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा! घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी, बहती हवाओं सा है एहसास मेरा! ! छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें, सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा!!

बाहर से सूरज की गर्मी की तरह, अंदर से बारिश की बूंदो की तरह! क्या बोलू उसके बारे में..वो तो हैं, घने बादलो में इंद्र धनुष की तरह!!

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पी सुबह उतर जाएगी! अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले, जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी!!

Love You Shayri

तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता! लोग तुझे दूर से देखा करते और, सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता!!

जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है! तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है!! 

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं, ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी!! 

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए! हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये!! 

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे, बस तू जमाने से जिक्र न करना! बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,बस तू मेरी फ़िक्र न करना!! 

अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है, और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है!!

तेरी दुआओं का असर है, जो अब तक मैं सलामत हूँ, तेरी आँखों की नमी नहीं, हाथों की लकीरों में बस्ता हूँ! मैं जानता हूँ जान-ए-जहाँ, तुझे बस मोहब्बत है मुझ से तेरी साँसों की राह पकड़…., तेरी रूह में बस्ता हूँ….!!

Aaj Mujhe Ye Batane Ki Izzazat

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो, आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो! अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो!!

रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो, अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो! आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को, आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो! 

मिटा दो अब तो रंजिशो को सारी, यूँ रूठ कर कब तक तडपाओगी हमें! सुनो ना, जान थे हम भी कभी तुम्हारी, कब तक साँसो से दूर रख पाओगी हमें!!

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा! प्यार की आग में उसको इतना जला देंगे, कि इजहार वो मुझसे सरे-बाजार करेगा!! 

चाँद को भी मिल गई चाँदनी, अब सितारों का क्या होगा! अगर मोहब्बत एक से ही कर ली, तो बाकी हज़ारों का क्या होगा!! 

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले, पाना है तुझे खोने से पहले, और तेरे साथ जीना है मुझे मरने से पहले!! 

कुछ इतने खामोश हुआ करते है, वो शरेआम नही हुआ करते है! कुछ रिश्ते सिर्फ महसूस हुआ करते है, उनके कोई नाम नही हुआ करते है!! 

आप दिल से दूर हैं और पास भी, आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी! आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी, आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी!!

Tujhe Badi Shiddat Se Chaha

तुझे बड़ी शिद्दत से चाहा है मैंने, तुझे बड़ी मन्नतो से पाया है मैंने! तुझे भुलाने की मैं सोच भी नही सकता,क्योंकि तुझे हाथो की लकीर से चुराया है मैंने!!

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको, पर सबसे प्यारा यार मिला हमको! तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही, क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको!

https://desigyani.com/2020/03/300-the-best-2-and-3-line-romantic-%e0%a4%b2%e0%a4%b5-%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a5%80-shayari-collection-i-love-you-shayari-express-your-love-with-shayari.html

जब भी तुझसे मुलाकातें होने लगतीं हैं, एक अजब सी लहर सीने में दौड़ने लगती है! यूँ तो हजारों हैं इस जमाने मे दिल लगाने के लिए, फिर भी न जाने क्यूँ ये तेरे चहरे पर ठहरने लगतीं हैं!!

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके, प्यार क्या होता है हम पहचान न सके! हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि, जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके!! 

इश्क कहूँ इसे या नज़रों का धोखा कहूँ, क्योंकी आज तक हमे ये हुआ नही! उसे देखकर सांसें रुक गई दिल की धड़कन ठहर गई, क्योंकि आज से पहले दिल के साथ ऐसा हुआ नही!! 

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में, जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!! 

दिल मैं कभी किसी का दुखाता नही, दिल तोड़ने की मेरी आदत नही, एक बार इस दिल मे बसा लेता हूँ मैं, फिर मैं उसको कभी भुलाता नही!! 

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है, वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है! कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम, तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है!! 

तू मुझको कितना भी भुला के देख, तेरे दिल से कभी हम न जाएंगे, इस ज़माने की भीड़ में तू कितना भी खो जा, हम अलग से ही नज़र आएंगे! तू पानी पी पी कर थक जाएगा, लेकिन हम तुझे हिचकियाँ बन बनकर सतायेंगे!! 

ये न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है! मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है!! 

दिल है धड़कन है बस ये तुम पर मर बैठा है, ये क्या रास्ता चुन लिया है जिन्दगी ने जिन्दा हूँ पर तुझ पर मर बैठा हूँ!!

इस जिंदगी में वादे तो सभी किया करते हैं, लेक़िन साथ कौन है निभाता! अगर वे बेवफा होकर यादों को भुलाया जाता, तो फिर मुस्कुरा कर दर्द क्यों छुपाता!!

Muhabbat Ko Bhula De Shayri

लोग अक्सर मोहब्बत को भुला देते हैं, कुछ लोग मोहब्बत में रुला देते हैं! अरे मोहब्बत करना तो गुलाबों से सीखो, जो खुद टूट कर दो दिलो को मिला देते है!!

अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो, मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो! तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब, प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?? 

हर दर्द की दवा हो तुम, आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम! तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम!!

पहले हम तन्हा थे इस दुनिया की भीड़ में, सोचा था की शायद कोई नही हमारी तकदीर में! फिर एक दिन आप आये हमारी जिन्दगी में, फिर हमने सोचा शायद आप ही थे हमारी हाथो की लकीर में!!

ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम, दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!!

उनकी तस्बीर हमारे पास कहाँ जिसे सीने से लगा लिया जाए, हम इतने खुश नसीब कहाँ वो हमारे पास हो और उन्हें प्यार कर लिया जाए! उस बेदर्द ने ये कैसा दर्द दिया है, जिसमें न ही मरा जाये न ही जिया जाए!!

रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे, दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे! दिल आखिर दिल है मेरा, कोई समंदर की रेत तो नही, जो लिख कर नाम मिटा देंगे!!

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर!!

Kyu Tujhko Dekhna Chahti Hai Shayri

क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे, क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें! क्यों तुझे इतना चाहने लगी हूँ मैं, की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते!! 

अगर भूले से हमारी याद आती हो, और तन बदन में एक शहरन सी दौड़ जाती हो! तो मेरे सनम मेरे पास चले आना, अगर सुनी सुनी राते तुम्हे बहुत सताती हों!! 

जो कुछ भी मिला है, जिंदगी में मैं उसी में खुश हूँ! तेरे लिए खुदा से तकरार नही करती हूँ, लेकिन कुछ तो बात है, तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम, वरना तुझे चाहने की खता बार बार क्यों करती हूँ!! 

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं! 

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे, जिंदगी में कभी न तन्हा करे! रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में, जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे!! 

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो! मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो!! 

अगर मुझसे मोहब्बत है तो आज तुझे ये बताना पड़ेगा, महफ़िल भी सजी है मेरे प्यार को आज जताना पड़ेगा! अगर नही है मुझसे कोई भी मोहब्बत तेरे दिल मे, इस दिल के हजारों टुकड़ों को आज करना पड़ेगा!!

Pyar Ka Nasha

अगर दौलत का नशा चढ़ने लगे, और शोहरत सर चढ़ने लगे! तब इंसान चूर चूर हो जाता है, और जब नशा इश्क का चढ़ने लगे, तब इंसान बहुत मजबूर हो जाता है!!

वो मुझ तक आने की राह चाहता है, लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है! खुद आते जाते मौसमों की तरह है, और मुझसे मोहब्बत की इन्तहा चाहता है!!

कभी फुर्सत मिले तो हमे ज़रूर बताना, की वो कोनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे न सके!! 

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा, मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा! तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं, तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा! 

नींद भी नीलाम हो जाती है, दिलो की महफ़िल में जनाब! किसी को भूल कर सो, जाना इतना आसान नही होता है!! सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी, फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!!

अब तो हमारे पास टूटे हुए ख्यालों का सिलसिला बचा है, और अब न जाने उनके और हमारे बीच क्या रिश्ता बचा है! वो इस तरह से हमसे छिप गए हैं जैसे कोई चाँद हो, और हम इस तरह उन्हें ढूंढते रहे गए जैसे हम कोई सितारा हो!!

दिल की हर बात जमाने को बता देते हैं, अपने हर राज पर से परदा उठा देते हैं! आप हमें चाहें न चाहें इसका गिला नहीं, हम जिसे चाहें उस पर जान लुटा देते हैं!!

उनसे मोहब्बत करने की हमने सजा पाई है, कुछ भी हमने न इसमे पाया हमने तो अपनी दुनिया लुटाई है। प्यार की हद को समझना, मेरे बस की बात नहीं! दिल की बातों को छुपाना, मेरे बस की बात नहीं!! कुछ तो बात है तुझमें, जो यह दिल तुमपे मरता है! वरना यूँ ही जान गँवाना, मेरे बस की बात नहीं!!

Pyar Ki Had

प्यार की हद को समझना, मेरे बस की बात नहीं! दिल की बातों को छुपाना, मेरे बस की बात नहीं!! कुछ तो बात है तुझमें, जो यह दिल तुमपे मरता है! वरना यूँ ही जान गँवाना, मेरे बस की बात नहीं!!

अपनी इन खामोश आँखों में, और कितनी वफ़ा रखूँ! तुम ही को चाहूँ और, तुम्ही से फासला रखूँ!!कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिलोगे तपाक से! ये नए मिजाज का शहर है, जरा फ़ासले से मिला करो!! 

सफर-ऐ-मोहब्बत अब खत्म ही समझिये जनाब, अब उनके पास से जुदाई की महक आने लगी है!! 

आ जाओ किसी रोज़ तुम तो तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ, साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ! चाहकर भी मुझे कोई छू ना सके मुझे कोई इस तरह, तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ!!

वो समझे या ना समझे मेरे जज़्बात को, लेकिन मुझे तो मानना पड़ेगा उसकी हर बात को! हम तो चले जायेंगे इस दुनिया से लेकिन, वो आँसू बहाएंगे बैठ कर हर रात को!!

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे! वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!!

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है, लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है! कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते, जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है!!

मत किया कीजिये दिन के उजालों की ख्वाहिशें, ये जो आशिक़ों की बस्तियाँ हैं, यहाँ चाँद से दिन निकलता है!!

Hum Tujhe Yad Karte Hai

हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में, दिल डूबता है दर्द की गहराई में! हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में, क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में!! 

लाजिम नहीं कि उस को भी मेरा ख्याल हो, मेरा जो हाल है वही उसका भी हाल हो! कोई खबर ख़ुशी की कहीं से मिले मुनीर, इस रोज-ओ-शब में ऐसा भी इक दिन कमाल हो!! 

मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये! तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए!! 

हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी, ज़िन्दगी न होगी आपके बिना पूरी! अब और सही जाये न यह दूरी, जीने के लिये आपका साथ है बहुत ज़रूरी!! 

इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये, इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये! हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं, इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये!! 

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ! पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!! 

मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी! कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी!! 

प्यार तो करते हैं पर जताना नहीं आता, दिल चाहता है उन्हें पर बताना नहीं आता! प्यार करते हैं उनसे ये उनको भी मालूम है, पर कितना करते हैं बस यही समझाना नहीं आता!! 

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है! न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है!! 

इस नजर ने उस नजर से बात कर ली, रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली! जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया, तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात कर ली!! 

मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है, माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है! नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में, उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है!!

Tujhe Dekhkar Ye Jaha

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है! तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है!! 

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ, न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ, तू कभी मेरे सामने तो आया नही,फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ। 

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है! तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई!! 

प्यार तो जिंदगी का अफसाना है, प्यार का तो अपना ही एक तराना है! सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं, फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है!! 

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये, बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये!! 

दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत, दर्द में यादो की वजह बनती है मोहब्बत! जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में, तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत!! 

दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो! चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा, जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो!! 

इश्क सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है! इश्क नही किया तो करके देखना, ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है!! 

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता! अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता!!

आपकी परछाई हमारे दिल में है, आपकी यादें हमारी आँखों में हैं! आपको हम भुलाएं भी कैसे, आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं!!

Kuch Nasha To Pyar Ka Hai

कुछ नशा तो आपकी बात है, कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है! आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए, क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है!! 

माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये! दिल की क्या औकात आपके सामने, हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!! 

इनकार भी करते हैं इकरार के लिए, नफरत भी करते हैं प्यार के लिए! उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले, आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए!! 

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे! तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे!! 

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही! ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!! 

काश कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो, वो समझे मेरा मिजाज और कभी खफा न हो! अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी, इतना प्यार दे जो किसी ने किसी को दिया न हो!! 

तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है, कितनी शिद्दत से देखो मैनें तुमसे मोहब्बत की है!! 

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है, उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो! आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुनें ऐसे बेज़ुबान कर दो!! 

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!! 

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये! दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!!

Mohabbat Me Kisi Ka Intezar Mat Krna

मोहब्बत में किसी का इंतजार न करना, हो सके तो किसी से प्यार न करना! कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके, खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार न करना!! 

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी, ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी! थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये ज़िंदगी न मिलेगी जो गुज़र जायेगी!! 

प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं, चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं! सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है, और हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नहीं!! 

न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे! इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे!! 

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है! जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!! 

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे! वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए, हम तो बादल है प्यार के कहीं और बरस जायेंगे!! 

नजरे जो झुखाओगे तो दीदार कैसे होगा, निगाहें जो छुपाओगे तो इकरार कैसे होगा! प्यार में तो होती हैं आँखों से बातें, आँखे जो चुराओगे तो प्यार कैसे होगा!! 

नज़र चाहती है दीदार करना, दिल चाहता है प्यार करना! क्या बताएं इस दिलका आलम, नसीब मैं लिखा है इंतज़ार करना!! 

मोहब्बत खुद बताती है, कहाँ किसका ठिकाना है! किसे ऑखों में रखना है, किसे दिल मे बसाना है!! 

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी, सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी! फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो, आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी!!

Dil Ki Hasrat

दिल की हसरत जुवां पर आने लगी, तूने देखो तो जिंदगी मुस्कुराने लगी! ये इश्क की इम्तेहा थी या थी दीवानगी मेरी, हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी!!

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना!!

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना और तू ही तू नज़र आये! तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये, और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए ही गुजर जाये!!

अगर आपको कोई रोकता है, टोकता है! आपका वक्त मांगता है, तो आप बहुत किस्मत बाले हैं!! क्योंकि Care करने बाले, किस्मत बालो को ही मिलते हैं! उनकी कदर कीजिये क्योंकि ये एक बार जो गम हो जाये तो जिंदगी भर नही मिलते!! 

मोहब्बत चहरे से नही दिल में होनी चाहिये, क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमण्ड होता हैं!!

तुम आओ या न आओ मेरी जिंदगी में, लेकिन मेरा प्यार तुम्हारे लिया हमेशा था, हमेशा है, और हमेशा ही रहेगा!!

अब हम भी प्यार के मीठे गीत गाने लगे है, जब से वो हमारे सपनो में आने लगे हैं!!

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे! महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे!!

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने, प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने! हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने!! 

तू चाँद मे सितारा होता, आसमान के एक आशियाना में! एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता !! 

शायर तो हम है शायरी बना देंगे, आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे! कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़, आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.!!

Zindagi Me Baar Baar

ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता, बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता! है जो पास उसे संभाल के रखना, खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता!! 

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए, मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए!! 

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको! हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं, देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!! 

हमारे चले जाने के बाद,ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे, कहा चला गया वो शख्स! जो तन्हाई मे आ कर, बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था!! 

प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है, हर मिलन जुदाई से होती है! रिश्तों को कभी परख कर देखना दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है!! 

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ! पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!! 

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है, दूर हो हमसे तुम्हारी खता है! दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है!! 

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो! दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता, आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो!! 

चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई, वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई! दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे, अपने दिल की बात, पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई!! 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.! मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

Ishk Mohabbat To Sab Karte Hai

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं, गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं!हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत, हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!! 

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा, लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा! मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए, क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा!! 

तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो! होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,सर से पाँव तक शराब जैसी हो!! 

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें! इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने, धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें!!

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है, जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है! ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले, मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं!! 

महक सी जाती हो रातों में, जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो! यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं, जब तुम रूबरू सामने आती हो!! 

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको, जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की! क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना, तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की!! 

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है, आज करूँगा में उनसे इकरार! जिसको सदियों से तम्मना की है, उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!! 

प्यार शब्दों का मोहताज नही होता, दिल में हर किसी के राज़ नही होता!क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का, क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता!! 

बैठा के सामने जी भर के दीदार करना, एक रोज़ बाँहों में भर के प्यार करना! मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना, हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना!! 

ख्वाबों में आते हो तुम,यादों में आते हो तुम! जहाँ मैं जाऊं ,जहाँ मैं देखूं, मुझे नज़र आते हो तुम!!

Dil Ki Yadon Me Sawaru Tujhko

दिल की यादों में संवारु तुझे, तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे! तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ, सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे!! 

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा, तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!! 

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी, पर दोस्त से गिला किया नहीं करते! हम अच्छे नहीं बुरे ही सही, तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो, लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते!! 

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो, बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!! 

उसे बारिश मे भीगना अच्छा लगता है, ओर ‪‎मुझे सिर्फ़ बारिश मे भीगती हुयी ‪‎वो!! 

क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे, मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!! 

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो!! 

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो, सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो!!

टपकती है निगाहों से… झलकती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती !! 

हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश, बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम!! 

प्यार वो नहीं जो दो दिन के कसमे वादे करके तीसरे दिन ही टूट जाता है, प्यार तो वो हे जो सात फेरो में बंधकर मांग की सिंदूर तक साथ जाता है! मैं भी तेरी जिंदगी में तेरी अर्धांग्नी बनकर आना चाहती हूँ, सही मोहब्बत होने का मलाल नहीं मैं तो तेरी आखरी मोहब्बत होना चाहती हूँ!! 

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे, ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे! वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे, और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे!!

Yakin Nahi Tujhe To Azma Ke

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले! जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले!! 

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी, मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी,कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखता हूँ, मुझे हर बार होती है!! 

घर से बाहर कालेंज जाने के लिए वो नकाब मे निकली, सारी गली उनके पीछे निकली! इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से, और हमारी ही तसवीर उनकी किताब से निकली!! 

मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको हमारा ये पैगाम हैं! “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो!! 

वो रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी! उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी!!

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने; प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने! हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने!! 

कभी सुबह को याद आते हो, कभी शाम को याद आते हो! कभी-कभी इतना याद आते हो, आइना हम देखते है, नजर तुम ‍ आते हो!! 

यह इश्क़ है या कुछ और, यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं!! 

पलकों में कैद कुछ सपने है, कुछ बेगाने कुछ अपने है! न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में, आप हमसे दूर होके भी, कितने अपने है..!! 

शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ!!

Deewangi Ki Had I Love You Shayari Desigyani

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे, मोहब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे, वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे!! 

ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा, मांग लो तुम जान भी, तो ग़म नहीं होगा!! 

पढ़ लीजिये निगाहो की किताब, कब तक मुझे तुम लब्जो से तरासते रहोगे..!! तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में, झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे!! 

चांद हो, फूल हो या खुदा हो तुम, रब से जिसे मांगा, वो दुआ हो तुम ..!! 

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है, पर कभी खत्म नही हो सकती!! 

इश्क़ कहता है इश्क़बाज़ी कर, अकल कहती है ख़ुदा राज़ी कर! इश्क़ करता है बात क़ायदे की, अकल करती है बात फायदे की!! 

नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर, की तेरी इश्क में मैं बाघी हो जाऊ! मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम, की मैं इस जहर की आदि हो जाऊँ!! 

कैसे मैं बताऊं किस कदर उसके सपने सजते है, उसके दिलकश नजारो के आगे चाँद तारे भी फ़िके लगते है! शराब से ज्यादा नशीली है उसकी आंखें,साहब, तुम क्या जानो हमको पता है हम कैसे बचते है!! 

एक ख्याल उनका और मुस्कराहट लबों से जाती नहीं, कैसे बताये…क्या जादू हैं, ये हर बात लफ्ज़ो से कही जाती नहीं!! 

ये दो दिलों की अलग सी कहानी हैं, हैं एक दीवाना और एक दीवानी हैं! जिस दिन से दोनों मिले हैं, कैसे अजब इनके सिलसिले हैं!! 

कैसे मैं बताऊं किस कदर उसके सपने सजते है, उसके दिलकश नजारो के आगे चाँद तारे भी फ़िके लगते है! शराब से ज्यादा नशीली है उसकी आंखें,साहब, तुम क्या जानो हमको पता है हम कैसे बचते है!! 

सपना देखते हैं रात को आशिकी का, और डरते हैं की जल्दी सुबह ना हो! माशूक़ ढूंढते हैं खूबसूरत कोई, और डरते हैं की वो बेवफा ना हो!!

Mohabbat Surat Se Nhi Dil Se Hoti H

मोहब्बत सूरत से नही होती मोहब्बत तो दिल से होती है , सूरत उनकी खुद ब खुद अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है..!!

खुशियों की गर हो ख्वाहिश
 
तो मुस्कुराते रहिये .
 
हर वक़्त कोई नग़मा
 
बस गुनगुनाते रहिये .
 
 
ग़र्दिश में होंगे दिन तो
 
अपने ना साथ देंगे .
 
इक दिल -अज़ीज़ साथी
 
अपना बनाते रहिये .
 
 
लाचार, बेबसों से
 
दुनिया भरी पड़ी है .
 
बातों से अपनी उनके
 
दिल को लुभाते रहिये .
 
 
टूटेंगे रोज़ दिल , और
 
कुछ लोग भी हँसेंगे.
.
नादां उन्हें समझ कर
 
ग़म को भुलाते रहिये .
 
 
जब भी कभी तबीयत
 
ग़मगीन हो रही हो .
 
इस SHAYARI के पन्ने
 
पर रोज़ आते रहिये

About Author

ताज़ा खबरें

Quotes

100+ Cheesy Pick Up Lines For Girlfriend, Boyfriend, Love And Crush, That Can Be Used On Tinder 100+ Cheesy Pick Up Lines For Girlfriend, Boyfriend, Love And Crush, That Can Be Used On Tinder
Love Quotes2 years ago

100+ Cheesy Pick Up Lines for GirlFriend, BoyFriend, Love and Crush, That can be used on Tinder

100+ Cheesy Pick Up Lines for GirlFriend, BoyFriend, Love and Crush pickup lines in hindi, funny  pickup lines, pickup lines...

Forgive-Me-Quote-Desigyani-1-6 Forgive-Me-Quote-Desigyani-1-6
Quotes2 years ago

Please Forgive me Status, Sorry Babu Messages and Quotes for Him and her in English & Hindi

Friends, If you are short of the words of Forgive me Quotes, Forgive me status, Forgiveness quotes, Forgiveness quotes in...

Happy Marriage Anniversary Wishes In English And Hindi Happy Marriage Anniversary Wishes In English And Hindi
Quotes2 years ago

100+ Beautiful Happy Marriage Anniversary Wishes and Quotes in Hindi and English

marriage anniversary wishes to friend, marriage anniversary messages, marriage anniversary status, happy marriage anniversary, happy marriage anniversary in hindi, happy...

Desigyani Control Mind Aditi Meditation How To Control Desigyani Control Mind Aditi Meditation How To Control
Motivational Stories2 years ago

How to Control your Mind in Hindi Life changing Read for You !

How to Control your Mind in Hindi Life changing Know your Mind  (अपने मस्तिष्क को जाने ) Be optimistic about...

Inspirational Good Night Quotes For Him/ Her, Friends, Love, Funny Good Night Status, Best Good Night Messages Desigyani Inspirational Good Night Quotes For Him/ Her, Friends, Love, Funny Good Night Status, Best Good Night Messages Desigyani
Quotes2 years ago

Inspirational Good Night Quotes for Him/ Her, Friends, Love, Funny good night Status, Best Good night Messages

Good night quotes are the best way to tell them how much you care about them. If you are looking...

Friendship Status For Friends Desigyani Friendship Status For Friends Desigyani
Friendship Quotes2 years ago

Beautiful Dosti Status Dosti Quotes in Hindi and Best Friendship Quotes

Beautiful Dosti Status in Hindi 2022 Best Friendship Quotes in Hindi Dosti Quotes in Hindi Desigyani हमारे जीवन में बहुत...

Acharya Chanakya Quotes In Hindi Acharya Chanakya Quotes In Hindi
Quotes2 years ago

150+Chanakya Quotes in Hindi | चाणक्य नीति सूत्र | Chanakya Niti Google drive PDF Ebook

150+ चाणक्य Quotes | चाणक्य नीति Chanakya Niti सूत्र | 150+ Best Quotes of Chanakya in Hindi Desigyani आचार्य चाणक्य...

Maharanapratap-Desigyani-Quotes Maharanapratap-Desigyani-Quotes
Festival Wish Quotes2 years ago

महाराणा प्रताप का जीवन परिचय उनकी जयंती पर शुभकामना सन्देश

Who was Maharana Pratap? महाराणा प्रताप का जीवन परिचय उनकी जयंती पर शुभकामना सन्देश जयंती इस वर्ष 2 जून 2022...

The Best Mahatma Buddha Quotes बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने का कारण, महत्व और महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार The Best Mahatma Buddha Quotes बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने का कारण, महत्व और महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार
Quotes2 years ago

The Best महात्मा बुद्ध Quotes बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने का कारण, महत्व और महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार

The Best महात्मा बुद्ध Quotes बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने का कारण, महत्व और महात्मा बुद्ध के अनमोल विचार महात्मा बुद्ध...

Best Br Ambedkar Quotes In Hindi And Images Best Br Ambedkar Quotes In Hindi And Images
Quotes2 years ago

Best BR Ambedkar Quotes in Hindi and Images बाबा साहेब और इस्लाम पर उनके विचार

Best BR Ambedkar Quotes in Hindi and Images बाबा साहेब और इस्लाम पर उनके विचार हम आपके लिए इस पोस्ट...

Advertisement