Festival Wish Quotes
Rakshabandhan Wishes: कब हैं शुभ मुहुर्त
Rakshabandhan Ki Hardik Shubhkamnaye 2023, Happy Raksha Bandhan Wishes 2023, हैप्पी रक्षा बंधन 2023 बधाई संदेश
Last updated on September 4th, 2023 at 10:40 pm
रक्षाबंधन Rakshabandhan का त्यौहार भाई बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता हैं इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। भाई बहन का रिश्ता बहुत प्यार भरा होता है जिसमे प्यार और तकरार दोनों होते हैं । इस प्यार भरे रिश्ते को celebrate करने के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार भारत के साथ कुछ अन्य देशों में भी मनाया जाता हैं। इस वर्ष राखी बुधवार 30 अगस्त को पड़ रही है। हम आपके लिए लेकर आये है रक्षाबंधन पर शुभकामना सन्देश जो आप अपने भाई और बहनों से साझा कर सकते है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
Keywords- RakshaBandhan Ki Hardik Shubhkamnaye 2023, Happy Raksha Bandhan Wishes 2023, हैप्पी रक्षा बंधन 2023 बधाई संदेश, राखी शायरी, भाईयों और बहनों को रक्षाबंधन 2023 की शुभकामनाएं, Raksha Bandhan Shayari 2023, Raksha Bandhan Quotes For Sister And Brother, Raksha Bandhan 2023 Message, Whatsapp Status
RakshaBandhan 2023 कब हैं ?
पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। भाई- बहनों के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त बुधवार के दिन मनाया जाएगा। हालांकि, रक्षाबंधन के दिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए की भद्रकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। दरअसल, भद्रकाल को अशुभ मुहूर्त माना जाता है। इसलिए लिए शुभ मुहूर्त में ही बहनों को अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए।
यह भी पढ़े: कजरी तीज kajri teej 2022 कब हैं? जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि और व्रत कथा
राखी बांधने का सही समय
जैसा की हम जानते हैं, प्रत्येक वर्ष सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता हैं। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।
पंचांग के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 09:03 से 31 अगस्त सुबह 7:05 तक रहेगा।
रक्षाबंधन बधाई सन्देश 2023 Happy Rakshabandhan Wishes In Hindi
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
Happy Raksha Bandhan
प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा होता है,
भाई बहन का प्यार, इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है,
यह राखी का पावन त्यौहार
Happy Raksha Bandhan
भाई-बहन के रिश्ते में जो घोल दे मिठास,
जीवन में दोनों के जो लाता है हास,
सारे त्योहारों में, राखी का त्यौहार है सबसे खास।
Wishing You a Very Happy Raksha Bandha
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
Happy Rakhi
रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे
ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे ।
जीवन में उल्लासरहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार।
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अलग ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें