Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status
पिता के द्वारा किये गए त्याग और बलिदान, समर्पण को सम्मान देने के लिए पितृ दिवस Happy Father’s Day प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं
Images Quotes in Hindi and English
हर व्यक्ति के जीवन में पिता का खास महत्व होता हैं । पिता अपनी संतान के लिए एक वृक्ष के सामान होता हैं जो खुद तो कष्ट सह लेते है लेकिन अपनी संतान पर आंच नहीं आने देते हैं। पिता के द्वारा किये गए त्याग और बलिदान, उनके द्वारा की गयी परवरिश और समर्पण को सम्मान देने के लिए पितृ दिवस फादर्स डे प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं। आज हम आपके लिएHappy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पितृ दिवस पर अनमोल विचार व फोटो बधाई सन्देश लेकर आए हैं
इस वर्ष Father’s day 19 June 2022 को मनाया जाएगा।
Father’s day को अलग अलग देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता हैं । भारत में father’s day प्रति वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं।
First Fathers Day पहली बार कब मनाया गया Father’s day
फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था। कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था।
कई अन्य सूत्र यह मानते हैं कि प्रथम फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों से दो वर्ष बाद 19 जून 1910 को आयोजित किया गया था।
Advertisement
साल 1909 में गर्ल सोम सोरा स्मार्ट डोड (सोनोरा स्मार्ट डोड) ने पिता के सम्मान के लिए एक विचार का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी देशों ने स्वीकार किया, और 19 जून, 1990 को सोनोरा स्मार्ट डोड स्पोकेन, फ़ाइनल में सबसे पहले फ़दर्स दिन तय किया गया.
How to Celebrate Father’s day कैसे मनाये ?
Father’s day मनाने का सबका अलग अलग तरीका होता हैं । इस दिन आप अपने पिता को उपहार दे सकते है जो उन्हें पसंद हो या उनकी कोई जरुरत की कोई वस्तु हों। उनको आप कार्ड बना के दे सकते हो और उसके जरिये आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं । उनकी पसंद का खाना बना कर आप उन्हें ख़ुशी दे सकते हैं । उन्हें कही बाहर घुमाने ले जाए ।
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi पितृ दिवस पर अनमोल विचार व फोटो बधाई सन्देश
जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर, ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
पापा या पिताका हर व्यक्ति के जीवन में एक खास महत्व होता हैं उनकी मौजूदगी मात्र ही हमारे जीवन की काफी परेशानियों को दूर कर देती हैं और उनकी छाया में हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। पिता के द्वारा किये गए त्याग और बलिदान, उनके द्वारा की गयी परवरिश और समर्पण को सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।
दोस्तों आशा करती हूँ की Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status आप सभी को पसंद आया होगा। आइये इस वर्ष पिता दिवस पर कुछ स्पेशल करके अपने पिता को ढेर सारी खुशियाँ देते हैं ।