रोचक Facts तथ्य
Coronavirus: List of Famous People Celebrities Politicians Who have tested Positive for Coronavirus
COVID-19: List of Famous People Celebrities Politicians Who have tested Positive for Coronavirus कई बड़ी हस्तियां, फेमस सेलिब्रिटीज भी इससे बच नहीं पाए हैं
Last updated on May 27th, 2022 at 01:26 pm
कई बड़ी हस्तियां, फेमस सेलिब्रिटीज, प्रसिद्ध व्यक्ति भी इससे बच नहीं पाए हैं. इनमें राजनीति, खेल से लेकर फ़िल्म जगत तक के लोग भी शामिल हैं.
1. Boris Johnson (बोरिस जॉनसन): यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री और कंजर्वेटिव नेता। Uxbridge और दक्षिण Ruislip के लिए संसद सदस्य
2. अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन में कोरोना संक्रमण पाया गया है. हैंक्स ने ये जानकारी ट्वीट करके दी थी.
3. जॉन प्रिन (John Prine): जॉन प्राइन एक American Singer हैं जो कोरोनोवायरस महामारी से ग्रस्त हैं और गंभीर अवस्था में हैं.
कोरोनावायरस फैक्ट चेक —
Top 20 Myths and Facts related to Corona Virus | कोरोना वायरस मिथक और तथ्य FACT Check | कोरोना वायरस FAQ
4. प्रिंस चार्ल्स: कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी इससे बच नहीं पाए हैं। क्लीयरेंस हाउस ने कंफर्म किया है, “प्रिंस ऑफ वेल्स कोरोनावायरस पॉजिटिव हैं।”
5. इदरिस एल्बा: एक्टर इदरिस एल्बा भी घातक वायरस का शिकार हो गए हैं। इदरिस ने वीडियो मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी दी।
6. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक: हैन्कॉक ने ट्विटर पर घोषणा की
7. ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स‘ स्टार इंदिरा वर्मा: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ शो का 2014-17 तक हिस्सा रहीं एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं।
8. ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन: डटन ने बताया कि जब वे सुबह उठे तो उनका शरीर काफी गर्म था और उन्हें गले में भी खरास हो रही थी। डटन ने कहा, वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं। लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट ने सभी को चिंता में डाल दिया है। क्योंकि डटन हाल ही में कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे, इसमें प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन भी शामिल हुए थे.
9. Begona Gomez: स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना कोरोनावायरस से संक्रमित, दोनों को क्वारैंटाइन किया गया.
10. सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो: कनाडा के PM की पत्नी, कोरोनावायरस के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा बीमारी संक्रमित पाई गई हैं.
11. कनिका कपूर: कोरोना वायरस से ग्रसित बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर इस समय लखनऊ पीजीआई में भर्ती हैं। उनकी चार रिपोर्ट्स के पॉजिटिव आने के बाद अब 6th कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि, डॉक्टरों का यह कहना है कि वो अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी। हाल ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है।