हमारे जीवन में बहुत सारे रिश्तें ऐसे होते है, जो भगवान के द्वारा बनाये गये हैं और कुछ ऐसे रिश्ते हैं जिन्हें हम खुद बनाते हैं । उन्हीं में से एक खास रिश्ता हैं दोस्ती का, जो हम खुद बनाते हैं। दोस्तों अगर आप भी इस खास रिश्ते को celebrate करने के लिए dosti quotes in hindi, dosti status in hindi, dosti whatsapp status, status on Yaari, dost status, best friend status, best friend status in hindi, दोस्ती स्टेटस, दोस्ती शायरी, दोस्ती रॉयल स्टेटस, दोस्ती शायरी इन हिंदी, दोस्ती शायरी हंसी मजाक, दोस्तों के लिए शायरी सर्च कर रहें है तो हम आपके लिए लेकर आये हैं Best Friendship Quotes in hindi
दोस्ती एक ऐसा अनोखा रिश्ता हैं जिससे हमारा दिल का रिश्ता होता हैं और इतना खास होता हैं की हम जो बात हर किसी से share नहीं करते वो अपने दोस्त से करते हैं । हम अपने दोस्त से कभी ये कह नहीं पाते की वो हमारे लिए कितना ख़ास हैं । जिंदगी के खूबसूरत रिश्ते दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए लायें हैं हम फ्रेंड्स कोट्स जिसके जरिये हम अपने दोस्त को ये फील करा सकते है की वो हमारे लिए कितना ख़ास हैं।
Post Content
Best Friendship Quotes In Hindi
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है
सच्चे दोस्त एक- दूसरे को जज नहीं करते, वे साथ मिलकर दूसरों को जज करते हैं।
हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, इस बात को हमेशा ध्यान में रखना। तुम जब भी गिरोगे, मैं तुम्हें उठाने आऊंगा लेकिन तुम पर पूरी तरह से हंसने के बाद।
कुछ दोस्त पकौड़े जैसे होते हैं, थोड़ा से ध्यान न दो तो जल जाते हैं।
आजकल की दुनिया में सच्चे, शरीफ और प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। मुझे हैरानी होती है, तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।
डियर फ्रेंड! अगर मैं मर जाऊं तो तुम रोना मत, सीधा मेरे पास ऊपर चले आना। हम दोनों पीपल के पेड़ पर बैठ कर सबको डराएंगे।
शरीफ दोस्तों को बिगाड़ना भी एक कला है।
पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास, हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल ही होती है।
दोस्त exam में फेल हो जाए तो दुख होता है लेकिन फर्स्ट आ जाए तो उससे भी ज्यादा दुख होता है।
Best Friend Quotes in Hindi बेस्ट फ्रेंड कोट्स
हर किसी की लाइफ में एक बेस्ट फ्रेंड जरुर होता है जो हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहता है हमारे दुःख सुख सब में हारा साथ देता हैं । बेस्ट फ्रेंड की अहमियत लाइफ में खास होती है और वो बहुत अजीज होते हैं । यदि आप अपने बेस्ट फ्रेंड को ये बताना चाहते है की वो कितना /कितनी ख़ास है आपकी लाइफ में तो send करें best friend quotes.
बेस्ट फ्रेंड उस फूल की तरह होता है, जिसे न तोड़ा जा सकता है और न छोड़ा जा सकता है। अगर तोड़ दिया तो वह मुरझा जाएगा और अगर छोड़ दिया तो कोई और ले जाएगा।
बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल, छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।
फर्क नहीं पड़ता कि हम दूसरों के सामने कितने शरीफ हैं। हमारे बेस्ट फ्रेंड को पता है, हम असल में कितने शरीफ हैं।
बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत लेना क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।
दोस्त वही खास होता है, जिसके लिए घरवाले बोलते हैं- इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ देंगे।
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज, कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।
जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।
दोस्ती में न कोई attitude, न कोई Ego होता है। यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है, जो दोस्तों की ज़िंदगी में मिठास घोलती है।
कितने खूबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वे दिन जब सिर्फ दो उंगलियां जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी।
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरी होने पर। लोगों के भगवान बदल जाते हैं, एक मुराद न पूरी होने पर।
दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है, जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूंढना है, जिस पर जान दी जा सके।
Dosti pr Suvichaar दोस्ती पर सुविचार
दोस्ती के रिश्तों को कभी भी लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता हैं। यह एकमात्र ऐसा रिश्ता होता हैं जिसे हम खुद बनाते हैं ओनी स्वेच्छा सें। अच्छे दोस्त की वजह से हमारे Jeevan में कई तरह के बदलाव होतें हैं । एक अच्छा दोस्त हमें कभी गलत काम न करने देता है और न गलत करने की सलाह देता हैं। वो हर समय हमारे साथ खड़ा होता हैं। अपने दोस्तों से share करें दोस्ती पर सुविचार-
उस दोस्त को महत्व दें, जो आपके लिए अपना वक्त निकाले लेकिन उस दोस्त को कभी खुद से दूर न जाने दें, जो आपके लिए अपना वक्त भी न देखे।
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे, जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।
एक सच्चा दोस्त वही है, जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है, जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।
एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है, जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं, हम दोस्तों में तुम्हें सबसे कीमती मानते हैं। तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं दोस्त, हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ तोहफा मानते हैं।
एक सच्चा दोस्त वह होता है, जो उस समय भी तुम्हारे साथ चलता है, जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।
पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में आपका साथ देते हैं।
अपने दोस्त ध्यान से बनाओ क्योंकि तुम वैसे ही बनते हो, जैसे तुम्हारे दोस्त होते हैं।
Touching Friendship Lines in Hindi दोस्ती पर दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ
कितनी कमाल की होती हैं ना ये दोस्ती ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
ना किसे का बेबी हूँ न किसी का बाबू मैं तो बस अपने कमीने दोस्तों का कमीना यार हूँ।
स्कूल में अपनी दोस्ती के भी अलग ही चर्चे थे जहा देखो वहा सब हमारी ही चर्चा करते थे।
जिंदगी के मोड़ पर हर कोई ज्ञान देगा पर साला सिर्फ दोस्त ही जो तुम्हारा साथ देगा।
तेरी दोस्ती में इस हद तक चले जायेंगे तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।
इस ज़माने में लोग प्यार के पीछे पागल हैं और हम दोस्ती के पीछे।
इस ज़िन्दगी के मेरे सिर्फ दो ही तो मकसद हैं एक दिल से दोस्ती करना और दूसरा दिल से उसको निभाना।
सच्चे दोस्त वो होते हैं जो हमें कभी गिरने नहीं देते और ना ही किसी के कदमो के आगे झुकने देते।
घर वाले कहते हैं छोड़ दे अपने उन बिगड़े हुए दोस्तों का साथ पर उन्हें कौन समझाए, उन्हें बिगाड़ने का सारा श्रेय तो मेरा ही हैं।
माँ-बाप के बाद एक सच्ची दोस्ती ही हैं, जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर साथ देती हैं।
माना ये जिन्दागी Limited हैं पर मेरे पास मेरे दोस्तों का साथ Unlimited हैं।
सच्ची दोस्ती की अगर परख करनी हो तो उसे बस मुसीबत में याद कर लेना।
Friendship Quotes in Hindi for Girl लड़कियों के लिए दोस्ती कोट्स
कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं? लगता है उसने अभी तक मेरी- तेरी दोस्ती नहीं देखी।
आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।
आप जैसी दोस्त नसीब वालों को मिलती है, मैं उम्मीद करती हूँ सदा मुझे आप जैसी दोस्त मिलें।
सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है जो दूसरों के दुःख में दुखी होते और हाथ बॅंटाते है ।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।
दोस्ती के कई रंग देखें, ज़िंदगी ने तेरी दोस्ती का हाथ थाम कर ज़िंदगी को हसीन बनाने के कई ढंग देखें।
अनुभव कहता है –कि एक वफादार दोस्त हजार -हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
उनके कर्जदार और वफादार रहिए, जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं। क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…पर बात दोस्ती निभाने की थी।
जब दो लड़कियां बेस्टफ्रेंड हो तब उन्हें पागलपन करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,ये तो एहसास है, जिसमे बस यार होता है।
Funny Friendship Quotes मजकियाँ कोट्स
हमारे लाइफ में कुछ ऐसे फ्रेंड्स जरूर होतें हैं जिन्हें comedy हसीं मजाक करना बहुत पसंद होता हैं और अगर आप उन्हें miss कर रहे हैं तो उन्हें share कीजिए Funny Friendship Quotes-
कुछ फ्रेंड्स तो इतने अच्छे होते हैं, जब तक उनको गाली न दो तब तक मैसेज का रिप्लाई नहीं करते।
बरसो बाद कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे।
जाओ ढूंढ लो हमसे ज़्यादा चाहने वाला दोस्त मिल जाये तो खुश रहना न मिले तो डूब के मर जाना ।
दोस्ती निभाने को तो सभी दोस्त तैयार हैं, पर सिर्फ तभी तक, जब तक हम उनके किसी काम आते हैं, मगर हमें उनसे कोई काम न पड़े।
तुम दोस्त बनके ऐसे आये ज़िन्दगी मई, की हम यह ज़माना ही भूल गए, तुम्हे याद आये न आये हमारी कभी, पर हम तोह तेरे बगैर जीना ही भूल गए।
दोस्ती को निभाने के लिए हज़ार तोहफों की जरूरत नहीं होती, जरुरत होती हैं तो सिर्फ कुछ प्यार भरे लफ्ज़ और सपोर्ट की।
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है जब, जब आपका बेस्ट-फ्रेंड आप से रेस्पेक्ट के साथ बात करना स्टार्ट कर दे ।
मैं आज सफल हूं क्योंकि मेरे पास एक दोस्त था जो मुझ पर विश्वास करता था और मुझे उसे निराश करने का दिल नहीं था।
मैंने मेरी Friends का चेहरा थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया, क्योंकि उसने मुझे कहां कि, “थप्पड़ से डर नहीं लगता सहेब, प्यार से लगता है ।
ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें, दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें, अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें
दोस्त कितना भी बुरा क्यों न हो,उससे दोस्ती कभी ना तोड़ें। पानी कितना भी गंदा क्यों न हो जाए,आग बुझाने के काम आता है ।
एक दोस्त वह है जो आपके बारे में सब जानता है और फिर भी आपसे प्यार करता है।
अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानों ये हमारी, नारी के चक्कर में, मत भूलों कभी यारी, लात मारेंगी ये नारी, याद आयेंगी यारी, ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी ।
दोस्ती की कसम जब भी आपको हमारी जरुरत पड़ेगी दिल से याद करना हम हाज़िर हो जायेंगे।
दोस्ती के कुछ उसूल होते हैं दोस्ती में हैसियत नहीं दिल देखा जाता है। ए दोस्त तुझे भी इस दोस्ती को सलाम।
Friendship Quotes in Hindi for WhatsApp
आजकल social media इतना चलन में हैं की हर कोई उसी का इस्तेमाल कर रहा हैं हम जब भी अपने किसी फ्रेंड को miss करते हैं तो उन्हें whatsapp पर msg कर देते हैं। अगर आप अपनी कुछ पुरानी यादें ताज़ा करना चाहते हैं तो अपने दोस्तों को (Friendship Quotes in Hindi for Whatsapp) share करें ।
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे, खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता, जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं, पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती, जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं
प्यार में अक्सर कम हो जाती है, दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता।
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो की दोस्त दिल पर सवार हो जाए. हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए
हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती, जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो, उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे, अपने-अपने हिस्से की दोस्ती जीवन भर निभाएंगे।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती वजन होता है, लेकिन बोझ नहीं होता।
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में, और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं, कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में।
दोस्तों के लिए शायरी Friends Ke liye Shayari
दोस्त हर किसी को बहुत अजीज होतें हैं अगर आप अपने दोस्त को खुश करना चाह रहे या उसे स्पेशल फील करना चाह रहे तो उन्हें शायरी भेजिए-
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों, याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों, कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर, दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है, काटों से मत घबराना मेरे दोस्त, क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी।
आज दिल पूछ बैठा अपनी ही तस्वीर से, तुने क्या पाया है तकदीर से, तेरी तस्वीर दिल मे बसा कर, मेने ये प्यारा सा दोस्त पाया है दुनियां की भीड़ से।
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको, चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं, पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था, तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था, तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था, फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था।
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है, दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है, जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको, खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको, हम तो खुशी देने के काबिल नहीं, देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
रातें गुमनाम होती है, दिन किसी के नाम होता है, हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है, की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है।
यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है, दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं, कभी उनके हम थे यार, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।
हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे, जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे, या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना, क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे।
प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है? प्रेमी कहता है :–तुम्हें कुछ हुआ तो मैं जिंदा नहीं रहूॅंगा और दोस्त कहता है :- जब तक मैं जिंदा हॅू, तुम्हें कुछ नही होने दूंगा !
Royal Friendship Status in Hindi दोस्ती Status
शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने के लिए, हर लम्हे को खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम लिख गया, शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब बनाने के लिए।
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए, साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर लें, क्या पता ख्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए।
बहुत ख़ास हो तुम ज़िक्र हर बार जरुरी नहीं, दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अलफ़ाज़ से जयादा ख़ामोशी को समझे।
लोग कहते हैं ज़मीन पर खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुमसे नहीं मिलता।
दोस्त एक ऐसा चोर होता है- जो आँखों से आंसू, चेहरे से परेशानी, दिल से मायूसी, ज़िंदगी से दर्द और बस चले तो हाथ की लकीरो से मौत भी चुरा ले।
भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता, दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है, पाया नहीं जाता।
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी, क्यूंकि हम दोस्तों के तोहफे ठुकराया नहीं करते।
किसी band से बाँध सकूँ इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।
रिश्तों के नाम भी अजीब हैं, वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है।
हर नई चीज़ अच्छी लगाती है, लेकिन दोस्ती जितनी पुरानी हो इतनी खूबसूरत लगाती है।
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है, खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है।
बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
दोस्तों आशा करती हूँ Quotes on friendship in Hindi, दोस्ती शायरी आप सभी को पसंद आया होगा। अपने सभी Friend से Friendship Quote share करें और उन्हें special feel कराएं और साथ में आप उन्हें ये अहसास दिलाये की वो आपके लिए कितने ख़ास हैं और आप उन्हें miss कर रहे हैं।
धन्यवाद