

दशहरा मनाने का मुख्य कारण यह है कि –
दशहरा 2020 तिथि (Dussehra 2020 Tithi) और शुभ मुहूर्त :
विजय मुहूर्त : 13:57:06 से 14:41:57 तक
अपराह्न मुहूर्त : 13:12:15 से 15:26:49 तक
दशहरा के दिन पूजन कि विधि:
1. हिन्दू धर्म में दशहरा के दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा करने का विशेष महत्व हैं।
2. दशहरे के दिन सबसे पहले अपने सभी अस्त्र शस्त्रों को एक लाल कपड़ा बिछाकर उस पैर रख दें। उसके बाद उन पर गंगाजल का छिड़काव करके उनकी शुद्ध और पवित्र कर दें।
3. उसके बाद अस्त्र शस्त्रों को हल्दी, चंदन और कुमकुम आदि का तिलक करें।
4. तिलके करने के बाद अस्त्र शस्त्रों पर पुष्प अर्पित करें।
5. उसके बाद अस्त्र शस्त्रों पर शमी के पत्ते अर्पित करें । शस्त्रों पर शमी के पत्ते अर्पित करना बहुत शुभ मन जाता है।
6. दशहरा के दिन शमी के पेड़ की पूजा अवश्य करें और भगवान श्री राम से अपने मंगल की कामना करें और अंत में अपने शस्त्रों को उनके ही स्थान पर रख दें।
दशहरा से जुड़ी मान्यताएं :
मान्यताओं के अनुसार, इस त्योहार का नाम दशहरा इसलिए पड़ा क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम ने दस सिर वाले राक्षस रावण का वध किया था। तब से, प्रत्येक वर्ष 10 सिर वाले रावण के पुतले जलाए जाते हैं, ये सिर वासना, क्रोध, लालच, भ्रम, नशा, ईर्ष्या, स्वार्थ, अन्याय, अमानवीयता और अहंकार की अभिव्यक्ति के तौर पर जाने जाते हैं।

एक अन्य कथा के अनुसार, जब भगवान राम ने युद्ध के लिए लंका की ओर अपनी यात्रा शुरू की थी, तो शमी वृक्ष ने प्रभु की जीत की घोषणा की थी।
· 14 वर्ष तक लक्ष्मण जी के न सोने का क्या कारण हैं ?
· भगवान राम और लक्ष्मण जी कि मृत्यु कैसे हुई?
· भगवान श्री राम की मृत्यु के समय हनुमान जी कहाँ थे?
· क्या रावण ने माता कौशल्या का भी अपहरण किया था ?
· क्या श्रीराम कि कोई बहन भी थी?
· वनवास के समय श्रीराम कि उम्र क्या थी?
· सीता स्वयंवर में भगवान शिव के धनुष पर प्रत्यंचा चढाने की शर्त क्यों रखी गयी थी?
· नंदी ने रावण को क्यों श्राप दियाथा ?
· माता सीता को इतने समय तक बंदी रखने के बाद भी रावण ने उनको क्यों नहीं छुआ था?
· देवी सीता लंका में बिना अन्न- जल ग्रहण किये इतने समय जिन्दा कैसे रही?
· क्या रावण ने अपना बाजू काटकर वाद्ययंत्र बनाया था?
· लक्ष्मण जी ने रावण के किन किन पुत्रो का वध किया था ?
· रावण की मृत्यु रघुवंशी राजा के हाथो क्यों हुई ?
· रावण की मृत्यु का कारण एक स्त्रीक्यूँ बनी?
· राम और लक्ष्मण को किसने बंदी बनाया था ?
· गिलहरी के शरीर पर धारियाँ क्यों होती हैं?
दशहरा बधाई सन्देश हिन्दी में : (Quotes on Dussehra Festival in Hindi)

आपके जीवन में न आये कोई झमेला,
आपके घर हमेशा खुशियों का रहे बसेरा,”
Wish You a very very Happy Dussehra Click to Tweet
बुराई (काम, क्रोध, लालच और अभिमान) को भी जलाएँ.”
शुभ दशहरा Click to Tweet

मन के अंदर बैठे रावण को जरूर जलाएँ.”
दशहरा की हार्दिक शुभ कामना Click to Tweet

“रावण का सर्वनाश हो,
श्री राम का हर हृदय में वास हो.
शुभ दशहरा (Happy Dussehra)“

14 वर्ष के वनवास में भगवान श्री राम के पड़ाव कौन कौन से थे ? वैज्ञानिक तथ्य एवं विश्लेषण
“अनुरोध हैं, इस दशहरे इक छोटा-सा काम करें,
मन में जो बैठा है रावण उसका सर्वनाश करें.”
आपको दशहरा की शुभ कामनाएँ

“बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनायें। दशहरे की आपको,पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।”

“मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था..
तुम में से कोई राम है क्या? अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायेँ।”

“शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगाअसत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।”
“त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए इस दशहरे भगवान् श्रीराम की कृपा हो आप पर!!”
हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

“दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल.हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा!!”
“रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो!!”
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )

“आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया!!
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से”
“बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!”

“हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ !!!ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!”
“जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई!!”
हैप्पी दशहरा (Happy Dussehra)

दशहरा बधाई सन्देश english में:(Quotes on Dussehra Festival in )
“May Lord Rama always
Keep Showering His Blessings
upon You.
Happy Dussehra“

“May This Dussehra Light up for You.
The Hopes of Happy Times and Dreams
for a Year Full of Smiles!!!
Wish You Happy Dussehra“

“May You Win Every Battles in Life…
Shubh Dussehra“

देशी ज्ञानी कि तरफ से आप सभी पाठको को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु राम की कृपा आप सब पर बनी रहे!!