Devshayni Ekadashi देवशयनी एकादशी कब है? शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, महत्त्व, Download व्रत कथा in PDF
हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी Devshayni Ekadashi कहा जाता हैं। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 10 जुलाई 2022को पड़ रही हैं । ऐसी मान्यता है कि, इस दिन भगवान विष्णु चार मास के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं, इसी दिन से चतुर्मास (चौमासा ) लग जाता हैं । भगवान विष्णु आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तक निद्रा में रहते हैं जो वर्षा ऋतु का समय होता है। इसे देवशयनी, हरिशयनी या सौभाग्यदायिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।