Festival Wish Quotes
Top 50+ Latest नवरात्रि बधाई सन्देश हिंदी में | Best Navratri Wishes, Quotes In Hindi Wallpaper And Images of माँ दुर्गा
Best Navratri Wishes Quotes नवरात्रि Messages, नवरात्रि Images नवरात्रि Status Top 50+ नवरात्रि बधाई सन्देश हिंदी में Best Wishes Quotes, Wallpaper And Images of माँ दुर्गा
Last updated on May 27th, 2022 at 01:34 pm
नवरात्रि पर्व पुरे भारत में बहुत उत्साह के मनाया जाता है। हिंदू धर्म के लोग इस त्यौहार को भारत के अलग-अलग भागों में अलग-अलग तरह से मनाते है। एक-दुसरे को Top 50+ नवरात्रि बधाई सन्देश हिंदी में | Best Navratri Wishes, Wallpaper And Images of माँ दुर्गा बधाई सन्देश, भेजते हैं।
नवरात्रि पर बधाई सन्देश, मैसेज, SMS, Quotes और नवरात्रि शायरी संग्रह आपके साथ साझा कर raha हैं। इनका उपयोग करके आप अपने पसंदीदा लोगों को नवरात्रि बधाई सन्देश हिंदी में | Best Wishes Quotes, Wallpaper And Images of माँ दुर्गा
जय माता दी 🙏…माँ दुर्गा के भक्तों के लिए माँ दुर्गा की उपस्थिति को हर जगह महसूस करने का समय है क्योंकि नवरात्रि शुरू होने वाली है।
हिंदुओं का यह शुभ त्योहार दानव ‘महिषासुर’ पर मां दुर्गा की विजय का प्रतीक है।माता की कृपा हो तो रंक भी राजा हो जाता हैं, माता की महिमा अपरम्पार हैं| जय माता दी…जय माँ दुर्गे…🙏🙏🙏
तो इन सार्थक नवरात्रि Quotes, नवरात्रि Messages, नवरात्रि Images, नवरात्रि Status, माँ दुर्गा कीछवियों के साथ अपने करीबी और प्रियजनों के लिए 9 दिनों के नवरात्रि उत्सव का आनंद ले…
इन आँखों से सदा माँ को देखू, इन कानो से सदा माँ को सुनु,ये हाथ माँ के चरने को सदा छुए, सदा माँ का बेटा बना रहा हूँ. माँ हर साल नवरात्री पर मिलने आये. शुभ नवरात्रि
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो, इस नवरात्री पर हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है!! शुभ नवरात्रि
आया है माँ दुर्गा का त्योंहार,माँ आपके और आपके परिवार पर सदा कृपा बनाए रखे. आपको और आपके परिवार को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये!!
जीबन एक आराधना है, और आराधना शक्ति माँ की कृपा से परिपूर्ण हो, और आपकी नवरात्री शुभ हो!! शुभ नवरात्रि
Read more—-> नवरात्रि मनाने के कारण इसका महत्व, पूजा करने कि विधि, सामग्री, नव दुर्गा के नवो रूपों का वर्णन
हमको था जिसका इन्तेजाए वो घडी आ गयी, होकर शेर पर सवार माता रानी आ गयी, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने अब सारे दुःख माता रानी आ गयी!! शुभ नवरात्रि
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि.!
माँ अम्बें अपने भक्तो पर सदा हाथ रखना, नवरात्री की शुभ दिन में हम आपकी शरण में रहे,इन नव दिनों तक आपकी सदा पूजा आरती करे. जय माता दी!!
लक्ष्मी का साथ हो, सरस्वती का हाथ हो, गणेश का निवास हो और माँ दुर्गा का आशीर्वाद, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!! शुभ नवरात्रि
माँ की आराधना का ये पर्व हैं, माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं!! शुभ नवरात्री
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ!! शुभ नवरात्री
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन। शुभ नवरात्री
Read More—-> मराठी नव वर्ष गुडी पाडवा 2022 हार्दिक शुभेच्छा Wishes हिन्दी English और मराठी में
नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले, इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्री
माँ दुर्गे, माँ अंबे,माँ जगदांबे, माँ भवानी,माँ शीतला, माँ वैष्णाओ, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे!! !! जय माता दी !!
जब जब याद किया तुझे ए माँ, तूने आँचल में अपने आसरा दिया। कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं। कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते हैं। और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते हैं।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्रि
शेरो वाली मैया के दरबार मैं, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते हैं, शरण में ले लिए जाते हैं..!! Jai Mata Di!
दुर्गा अष्टमी के रूप में क्या मांगू मैं माँ से, मुझे हैं सब कुछ मिला! अरे खुशकिस्मत हूँ मैं जो मुझे दुर्गा अष्टमी के रूप मैं, माँ दुर्गा की आराधना करने का मौका मिला!!
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी, करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से बिनतीकी आपकी हर मनोकामना हो पूरी!! Happy Durga Ashtami
इस दुर्गा पूजा पर आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालो से रोशन हो, घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो!! Happy Durga Pooja
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार! फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार!! मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार!सदा खुश रहे आप और आपका परिवार!!
माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं, सच्चे दिल से तो मांग कर देखो, माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी!! तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
इन आँखों से सदा माँ को देखु, इन कानो से माँ को सुनु, ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुए! ये पाँव सदा माँ के दरबार को ही जाये,सदा माँ का बीटा बना रहु, माँ हर साल नवरात्र पे मिलने आये!! Happy Navratri
माँ अम्बे वैष्णो वाली, माँ संकट हरने वाली, माँ विपदा मिटाने वाली, माँ के सभी भक्तो को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये!!
सजा दरबार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं, नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्करायी हैं!! Happy Navaratri
नवरात्री के इस पावन पर्व पर माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे, माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे, माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे!! Happy Navratri
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..! “जय माता दी”
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार….. इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”
माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है, _माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है, “भक्ति” का “दिया_दिल_में_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..!
माँ शक्ति का वास हो, संकटों का नाश हो, हर घर में सुख शान्ति का वास हो, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!
पग-पग में आपके फूल खिलें; ख़ुशी आप सबको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
या देवी सर्व भूतेषु, क्तिरूपेण संस्थिता,नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।
रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये!!
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो, इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..! “जय माता दी”
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!!
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा, आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!! जय माँ दुर्गा..
क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं..!! जय माँ दुर्गा..
लक्ष्मी जी का हाँथ हो, सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो, औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो.. इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..! जय माँ दुर्गा..
सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में, “नमन” है उस “माँ” के “चरण” में, हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल” !! जय माँ दुर्गा..
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है, वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है..! जय माँ दुर्गा..नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये!!
दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ, माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं… जय माँ दुर्गा..
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन.. जय माँ दुर्गा..
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार…. जय माँ दुर्गा.
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का, दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है..! जय माता दी
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि.
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!