Earning Tips and Tricks
9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल
9 Best Work from Home Options घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके आज हम आपको घर बैठे पैसा कमाने का तरीका बताने जा रहे है। How to make work-life balance during WFH
आज के समय में हर कोई अपने पैर पर खड़ा होना चाहता है और अपने जीवन में कुछ न कुछ करना चाहता है। लेकिन कुछ महिलाये ऐसी होती है, जिन्हें शादी के बाद अपने घर और बच्चो की जिम्मदारियों के चलते अपनी करियर के बारे में सोचना बंद कर देती है और एक Housewife की तरह जीवन व्यतीत करने लगती है। आप पढ़ रहें हैं 9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल
लेकिन आज Technology के दौर में सब कुछ संभव है अब महिलाएं घर बैठे अपनी जिम्मेदारियों के साथ साथ अपने सपनो को साकार कर सकती है और अपने जीवन को नयी ऊचाइयों पर ले जा सकती हैं। आज हम आपको घर बैठे पैसा कमाने का तरीका बताने जा रहे है।
1. कंटेंट राइटिंग (Freelance writter)
अगर आप लिखने के शौक़ीन है, तो आप कंटेंट राइटिंग का काम शुरू का सकते हैं। आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट इस काम की अच्छी सैलरी Pay करते हैं। बहुत सारी मैगजीन और newspaper agency भी कंटेंट राइटिंग का काम freelancer को देती हैं।
इस काम में आपको अपने client के दिए गए topic या subject पर लिखना होगा। इस काम के लिए सिर्फ आपको एक computer या Laptop और internet के कनेक्शन की जरुरत होगी।
फ्रीलांसिंग राइटर्स को उनके प्रति आर्टिकल के हिसाब से Pay किया जाता है, जो कि आर्टिकल के शब्द या Quality के हिसाब से तय की जाती है।
काम खोजने के लिए सर्वश्रेष्ठ फ्रीलांस वेबसाइटें –
- Upwork
- Toptal
- Jooble
- Freelancer.com
- Fiverr
- Flexjobs
- SimplyHired
- Guru
- Behance
2. बेबी सिटींग Day-Care
आज के समय में बेबी सिटींग का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है क्युकी बड़े शहरों में पति पत्नी दोनों जॉब पर जाते है और वो अपने बच्चे की देखभाल के लिए अच्छा बेबी सिटींग सेंटर तलासते हैं जहा उनके बच्चो की अच्छी सी केयर हो सके।
अगर आपको बच्चो से लगाव है और आपके घर में पर्याप्त जगह है, तो आप अपने घर से ही बेबी सिटींग का काम शुरू कर सकते है। इसकी शुरुआत आप अपने मोहल्ले के बच्चो से कर सकते है। आपके इस काम में आपके घर क अन्य सदस्य भी आपकी हेल्प कर सकते है। आज के समय में काफी लोकप्रिय और फायदेमंद हैं।
3. YouTube Videos
आप Youtube पर अपना चैनल बना कर पैसा कमा सकती हैं। आज के समय में लोगों को पढने से ज्यादा देखकर सीखना चाहते हैं। आपकी जिस भी विषय में expertise हो आप उस topic से रिलेटेड अपना चैनल बनाकर उस पर विडियो अपलोड कर सकते हैं। जैसे कुकिंग, एजुकेशन, भक्ति, stitching, parenting, tutorial, ऑनलाइन डांस ट्रेनिंग इत्यादि आजकल Vlogging भी काफी चलन में हैं वह भी आप TRY कर सकती हैं
जब आपके चैनल पर 10000+ से ज्यादा views और 1000+ subscriber हो जायेंगे तब आपका चैनल आसानी से monetize हो जाएगा।
4. Blogging
अगर आप लिखने की शौकीन है तो आप किसी भी विषय पर ब्लॉग लिखकर अपनी वेबसाइट बना सकती हैं। Blogging के लिए आप जिस विषय पर ब्लॉग लिखना चाहती है उस विषय पर आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले आपकी लेखनी से प्रभावित हो सकें।
Blogging के topic हो सकते हैं- कुकिंग, हेल्थ टिप्स, ब्यूटी, रिलेशनशिप, एजुकेशन, tutorial, Business आईडिया, आध्यात्म इत्यादि
Blogging करके पैसे कैसे कम सकते हैं
- अपने ब्लॉग पर Google AdSense के ऐड के द्वारा
- एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाना Work from Home Options
- अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्स और वेबसाइट के topic से रिलेटेड product बेचकर
5. Online प्रोडक्ट बेचकर
बहुत सारी लेडीज में कुछ न कुछ आर्ट and क्राफ्ट का अनोखा talent होता है अपने उस talent को अपने business में convert कर सकती है अगर आप में अगर ऐसी कोई Quality है तो आप अपने हाथो से बने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन साईट पर सेल कर पैसे कमा सकती हो।
आप किसी भी चीज की शॉप खोलने के बजाय अपने घर से प्रोडक्ट्स को online सेल कर पैसे कम सकती हैं।
जैसे bedsheet, clothes, हाथों से बनी ज्वेलरी, technology related product etc.
वेबसाइट के नाम जहा आप online product बेच सकती हैं (9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल )
- Amazon
- Flipkart
- Mynta
- मीशो
6. Data Entry
आज के समय में बहुत सारी कंपनिया backend का काम outsource कर देती है। डाटा एंट्री जॉब के लिए आपको किसी ख़ास skill की आवश्यकता नहीं है अगर आपको थोडा बहुत computer, Excel और MS word का ज्ञान है तो आप आसानी से डाटा एंट्री का काम कर सकते है।
डाटा एंट्री जॉब में आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने जैसे या कॉपी पेस्ट करने का काम या किसी book के डाटा को डिजिटल फॉर्म में करने जैसा काम हो सकता है।
7. Online/ Offline Tutor (9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल)
आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन tution बच्चो को दे सकते हो। lockdown के समय सारे स्कूल/ कॉलेज बंद हो जाने पर ऑनलाइन study सबसे तेजी से प्रचलन में आई हैं। internet के माध्यम से आसानी से बच्चो की पढाई continue रही और टीचर की कमाई भी होती रही।
इसलिए, इंटरनेट ऑनलाइन ट्यूटर शुरू करने में आसान बनाते हैं। YouTube एक सही जगह है ऑनलाइन ट्यूटर शुरू करने के लिए जिसे आप प्रति माह 30k तक कमा सकते हैं। 9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल
आज के समय में parents अपनी जॉब की वजह से अपने बच्चों की पढाई पर ध्यान नहीं दे पाते और बच्चो को होम tution या offline tution के लिए भेज देते है और अच्छा पे करते है । अगर आपकी भी किसी particular subject में पकड़ अच्छी है तो आप आराम से होम tution start करके महीने का 20-30k कम सकती हैं।
इसलिए, इंटरनेट ऑनलाइन ट्यूटर शुरू करने में आसान बनाते हैं। YouTube एक सही जगह है ऑनलाइन ट्यूटर शुरू करने के लिए जिसे आप प्रति माह 30k तक कमा सकते हैं
8. टिफिन सर्विस (Tiffin System)
अगर आप खाना बनाने की शौक़ीन है तो आप टिफ़िन सर्विस का काम शुरू कर सकती हैं। अपने काम के बिजी schedule के चलते और बहुत सारे कॉलेज गोइंग स्टूडेंट अपने लिए खाना नहीं बना सकते तो वो होटल के बजाय टिफ़िन का खाना ज्यादा पसंद करते है । आप काम तेल मसाले वाला hygenic और स्वादिष्ट खाना बनाकर अपने टिफ़िन सर्विस business को काफी बड़ा भी कर सकती हैं।
शुरुआत में आप अकेले इस काम को start करें और काम बढ़ने पर दूसरो की भी हेल्प ले सकती हैं।
9. क्रिप्टो या स्टॉक ट्रेडिंग Work from Home Options
Cryptocurrency में मिलता है तगड़ा रिटर्न यही वजह है कि रिटेल इन्वेस्टर्स क्रिप्टोकरेंसी में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट जरूर है, लेकिन जानकारों का कहना है कि डिमांड और इंट्रेस्ट बढ़ने के कारण एकबार फिर से इसमें तेजी आएगी आप घर बैठे क्रिप्टो में ट्रेड कर सकते हैं
क्रिप्टो एक्सचेंज को लेकर फैसला लेने के बाद अपने लिए सही तरीके से अकाउंट तैयार करना काफी जरूरी हैं
किसी तरह का ट्रां जैक्शन करने के लिए आपके क्रिप्टो अकाउंट में पैसे की जरूरत होती है. यह काम बैंक अकाउंट की मदद से होता है.
यहां पर सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि आपको क्रिप्टो अकाउंट में पैसे जमा करने के साथ-साथ पैसे निकासी के बारे में सही और पूरी जानकारी होनी चाहिए
इतनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपने लिए सही डिजिटल करेंसी की पहचान करनी होगी. बिटक्वॉइन, इथीरियम, Cardano, Binance Coin, Tether, XRP जैसी करेंसी में आसानी से निवेश किया जा सकता है. जानकारों की सलाह होती है कि निवेशकों को वैल्यु करेंसी में निवेश करना चाहिए. यहां वोलाटिलिटी कम होती है और आपका निवेश ज्यादा सुरक्षित माना जाता हैं
घर से काम करने के फायदे
अगर आप घर से बैठे काम कर रहे हैं तो उससे आपको कई फायदे होते है जो निम्नलिखित है –
- माँ काम के साथ साथ अपने बच्चो की देखभाल कर सकती हैं ।
- समय और पैसे दोनों की बचत होती हैं।
- अपने according आप काम का समय तय कर सकती हैं ।
- work और Lifeदोनों बैलेंस होती हैं ।
- घर से काम करके आप पैसा कमा रही है ।
- आपके सपने पूरे होते हैं।
- हाउस वाइफ के साथ साथ आप वर्किंग वुमेन बन जाती हैं ।
कैसे घर से काम और बाकी जीवन में तालमेल बिठाये (How to make work-life balance during WFH)
अगर आप अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहती हैं तो उसके लिए आपको अपने जीवन में कड़ी मेहनत और अपने काम को व्यवस्थित करना होगा जिससे आप अपने काम और जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सके और अपने सपनो को साकार कर सके। आईये हम आपको कुछ टिप्स देते है जिससे आप अपने work life को बैलेंस कर सकें। 9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल
- प्रत्येक काम की लिस्ट बनायें
- घर के कुछ कामों की जिम्मेदारियां घर के बाकी सदस्य को दें जिससे आपका कुछ समय save होगा ।
- घर में प्रतिदिन कुछ स्पेशल बनाने के बजाय हफ्ते में एक दिन बनाए कुछ स्पेशल बनाए जिससे आपको दिन भर कित्चें में नहीं लगना पड़ेगा ।
- नाश्ता, लंच और डिनर में क्या बनाना है आप एक दिन पहले रात में decide करके सोये इससे अगले दिन आपको सोचना नहीं पड़ेगा और कुछ तैयारी रात में हो सकती है तो उसे करके सोए, इससे आपका काम सुबह जल्दी हो जाएगा।
- अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें।
- सुबह के समय घर के सभी कामों को निपटाने के बाद अपने काम पर ध्यान दें क्यूकि यही समय ऐसा होता है जिस समय तकरीबन घर से बच्चे और बड़े दोनों बहार होते हैं।
- कोशिश करें घर के बाकी सभी सदस्य आपके कामों में आपका सहयोग करें।
आपने पढ़ा 9 Best Work from Home Options for All घर बैठे पैसा कमाने के 9 तरीके जो कर देंगे मालामाल उपरोक्त दिए गए तरीके सभी के लिए हैं चाहे वो पुरुष हो या महिला छात्र हो या कामकाजी ।
आशा करती हूँ की घरेलू महिलाओ के लिए घर बैठे काम करने के तरीके आपको पसंद आयें होंगे जो आपको हाउसवाइफ से वर्किंग वुमन का सफ़र तय करने में मदद करेंगे ।