प्रतिपदा- 26 सितम्बर सोमवार को पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. द्वितीय – 27 सितम्बर मंगलवार को दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी. तृतीया- 28 सितम्बर बुधवार को तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होगी चतुर्थी –29 सितम्बर गुरुवार को चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होगी पंचमी – 30 सितम्बर शुक्रवार को पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी. षष्ठी – 1 अक्टूबर शनिवार को छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी. सप्तमी –2 अक्टूबर रविवार को सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी. अष्टमी –3 अक्टूबर सोमवार को आठवें दिन कन्या पूजन होगा और मां महागौरी की पूजा की जाएगी. नवमी –4 अक्टूबर मंगलवार को नवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी, हवन होगा और कन्या पूजन किया जाएगा. नवमी –5 अक्टूबर बुधवार को दशमी के दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा और दशहरा का पर्व भी मनाया जाएगा.