कजरी तीज kajri teej 2022 कब हैं? जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि और व्रत कथा
हिंदू पंचांग के अनुसार कजरी तीज भादव मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता हैं । Kajri Teej इस वर्ष कजरी तीज (kajari teej 2022) 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन सुहागन महिलाएँ अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। कजरी तीज (kajari teej date) को कजली तीज, बूढी तीज, बड़ी तीज या सातूड़ी तीज भी कहा जाता है।