“करोगे याद तो हर बात” मशहूर ग़ज़ल गायक भूपिंदर सिंह ने इस दुनिया को कहा अलविदा
दिल ढूंढ़ता हैं फिर वहीं, मेरी आवाज ही पहचान हैं जैसे कई मशहूर गीतों के गायक भूपिंदर सिंह का निधन हो गया हैं है। उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह ने गायक भूपिंदर सिंह के निधन की पुष्टि की है।