Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status

हर व्यक्ति के जीवन में पिता का खास महत्व होता हैं । पिता अपनी संतान के लिए एक वृक्ष के सामान होता हैं जो खुद तो कष्ट सह लेते है लेकिन अपनी संतान पर आंच नहीं आने देते हैं। पिता के द्वारा किये गए त्याग और बलिदान, उनके द्वारा की गयी परवरिश  और समर्पण को  सम्मान देने के लिए पितृ दिवस फादर्स डे प्रतिवर्ष मनाया जाता हैं। आज हम आपके लिए Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पितृ दिवस पर अनमोल विचार व फोटो बधाई सन्देश लेकर आए हैं

Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Happy Father’s Day
इस वर्ष Father’s day 19 June 2022 को मनाया जाएगा।

Father’s day को अलग अलग देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता हैं । भारत में father’s day प्रति वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता हैं।

First Fathers Day पहली बार कब मनाया गया Father’s day

फादर्स डे सबसे पहले पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 19 जून 1910 को मनाया गया था। कई महीने पहले 6 दिसम्बर 1907 को मोनोंगाह, पश्चिम वर्जीनिया में एक खान दुर्घटना में मारे गए 210 पिताओं के सम्मान में इस विशेष दिवस का आयोजन श्रीमती ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था। 

कई अन्य सूत्र यह मानते हैं कि प्रथम फादर्स डे स्पोकाने, वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासों से दो वर्ष बाद 19 जून 1910 को आयोजित किया गया था 

साल 1909 में गर्ल सोम सोरा स्मार्ट डोड (सोनोरा स्मार्ट डोड) ने पिता के सम्मान के लिए एक विचार का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी देशों ने स्वीकार किया, और 19 जून, 1990 को सोनोरा स्मार्ट डोड स्पोकेन, फ़ाइनल में सबसे पहले फ़दर्स दिन तय किया गया.

Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
पिता

How to Celebrate Father’s day कैसे मनाये ?

Father’s day मनाने का सबका अलग अलग तरीका होता हैं । इस दिन आप अपने पिता को उपहार दे सकते है जो उन्हें पसंद हो या उनकी कोई जरुरत की कोई वस्तु हों। उनको आप कार्ड बना के दे सकते हो और उसके जरिये आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं । उनकी  पसंद का खाना बना कर आप उन्हें ख़ुशी दे सकते हैं । उन्हें कही बाहर घुमाने ले जाए ।

Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi पितृ दिवस पर अनमोल विचार व फोटो बधाई सन्देश

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कबकी हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

जो मांगता हूं चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन। 

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Tweet

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!

Happy Father’s Day

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं, तोहफे में फूल दूं या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।

Happy Father’s Day
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Father’s Day

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

Happy Father’s day
पिता पर मर्मस्पर्शी कविता

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं, क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हम से, पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।

Happy Father’s Day

हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे,करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है, बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
पिता दिवस

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है, उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है। एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है, जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है। हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

Happy Father’s day

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना, कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम, तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती
जो झुक जाए माँ-बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती
हैप्पी फादर्स डे

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता
हैप्पी फादर्स डे

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं
हैप्पी फादर्स डे

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सब उँगलियों से
न जाने किस ऊँगली को पकड़ कर
पापा ने चलना सिखाया होगा
हैप्पी फादर्स डे

Happy Father’s Day

मुझे इतनी फुरसत कहाँ की
मैं तकदीर का लिखा देखूं
बस अपने पापा की मुस्कुराहट
देख कर समझ जाता हूँ
की मेरी तकदीर बुलंद हैं
हैप्पी फादर्स डे

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Happy Father’s day

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता..!!

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

खुशियों से भरा हर पल होता है, ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं। I
Love You Papa, Happy Father’s Day !!

Dayanand Chaurasia

जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,

ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।

पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Father’s Day Images Quotes in English

Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Happy Father’s day

You sacrificed your good days to make our days bright, you struggled hard to make sure there’s always a smile on our face. You deserve all the respect. Happy Father’s Day

Happy Father’s Day

You are the role model that I always look up to, daddy. Everyone keeps telling me that superheroes don’t exist, but they haven’t met you yet. You take care of so many things and yet find the time to love me. Thank you so much, daddy.

Happy Father’s Day

Whatever I am today is because of you, so I’m sure you are looking upon me from heaven right now and smiling down!

Happy Father’s Day

You know you are always loved but on this Fathers Day I wanted to make sure you know how much you are appreciated and how much I look up to you! I could not have asked for a better Father.

Happy Father’s Day

Happy Father’s day to you, Dad! Thank you for always taking up my side in any argument and saving me from mom’s scolds till now! Love you!

Happy Father’s Day
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Father’s Day

You are my very first love, dear dad. You have been the shining light of my life and the wonderful caring person who has been there for me. I would want my son to grow up to be just like you. Happy father’s day!

Happy Father’s Day

Every day you worked hard to provide and every day you showed me how much you cared. Your example has influenced my life, you are an amazing Father.

Happy Father’s Day

Dads are heroes, adventurers, storytellers, and singers. Happy Father’s Day to all amazing dads.

Happy Father’s Day

There is no place safer than the arms of a father. Happy father’s day to all dads.

Happy Father’s Day

Your are one of a kind, You always helped when we were in a bind, Dad you are inspiring and encouraging We could ask for no better man than you.

Happy Father’s Day
Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status Desigyani
Happy Father’s Day

पापा या पिताका हर व्यक्ति के जीवन में एक खास महत्व होता हैं उनकी मौजूदगी मात्र ही हमारे जीवन की काफी परेशानियों को दूर कर देती हैं और उनकी छाया में हम अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। पिता के द्वारा किये गए त्याग और बलिदान, उनके द्वारा की गयी परवरिश  और समर्पण को  सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।

दोस्तों आशा करती हूँ की Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status आप सभी को पसंद आया होगा। आइये इस वर्ष पिता दिवस पर कुछ स्पेशल करके अपने पिता को ढेर सारी खुशियाँ देते हैं ।

1 thought on “Happy Father’s Day Images Quotes in Hindi and English पिता दिवस पर अनमोल विचार व फोटो Status”

Leave a Comment